मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल तथा अंचलाधिकारी रक्सौल द्वारा बिहार सरकार के विशेष अभियान बसेरा 2 अंतर्गत कुल 16 भूमि बंदोबस्ती पर्चा वितरण किया गया।
बंदोबस्ती पर्चा 16 भूमिहीन एवं महादलित वर्ग से आने वाली महिलाओं को दिया गया। जिसमें रक्सौल अंचल के पालनवा पंचायत की 10 एवं पुरंदरा पंचायत की 6 महिला लाभुक शामिल हैं।
बसेरा 2 अंतर्गत लगभग 20 अभिलेख प्रक्रियाधीन है एवं जल्द ही रक्सौल अंचल के भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा।