Home न्यूज जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत 110 आवेदन मिले, हुई...

जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत 110 आवेदन मिले, हुई सुनवाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 110 आवेदकों की समस्याओं पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण द्वारा सुनवाई की गई ।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम जनम पासवान ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए, जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया।
आज के कार्यक्रम में डीपीआरओ के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

Previous articleराजस्व के कार्यों से जुड़े पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, दाखिल-खारिज व अन्य मामलों की दी गई जानकारी
Next articleएसएसबी व पुलिस की कार्रवाई में देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो बदमाश धराये