Home न्यूज डीआईजी हरिकिशोर राय ने गांधी मैदान समेत प्रस्तावित ट्रेनिंग स्कूलों को लेकर...

डीआईजी हरिकिशोर राय ने गांधी मैदान समेत प्रस्तावित ट्रेनिंग स्कूलों को लेकर किया स्थल निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र, बेतिया द्वारा मोतिहारी में विभिन्न जगहों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना किया व कई निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने एसपी स्वर्ण प्रभात संग मुफस्सिल थाना के ढेकहां में बीएसएपी और कांस्टेबल प्रशिक्षण हेतु जमीन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। डीआईजी हरिकिशोर राय, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को बीएमपी बटालियन और कॉस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल प्रस्तावित को लेकर प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के दुबौलिया गांव के जमीन का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी हरि किशोर शर्मा और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुल बीएमपी बटालियन और कॉस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल के लिए 130 एकड़ जमीन की आवश्यकता है द्यजिसमें बीएमपी बटालियन के लिए 50 एकड़ और कॉस्टेबल ट्रेनिंग के लिए 80 एकड़ जमीन की आवश्यकता है द्यइतनी भूमि इस जगह पर पर्याप्त है द्यइन्होंने यह भी बताया कि इस जगह पर बनने से रामगढ़वा क्षेत्र का विकास होगा। विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के करीब 10 हजार से उपर के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
इन्होंने यह भी बताया कि अन्य जगह जमीन देखी गई है। जितनी जमीन चाहिए उसके लिए यह जगह पर्याप्त है द्यमौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित , पुलिस उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार , सीओ राजा कुमार , थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleसांसद राधा मोहन सिंह ने शौर्य वेदनम कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, 7 मार्च को राज्यपाल करेंगे शुभारंभ
Next articleभारत-नेपाल बॉर्डर पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार, करेंसी एक्सचेंज कराने जा रहा था रक्सौल