मोतिहारी। अशोक वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग पूर्वी चंपारण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा जागरूकता रथ को रवाना किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ममता झा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बाल श्रम उन्मूलन हेतु उपस्थित अतिथि द्वारा बताया गया के बाल श्रम करना अपराध तो है ही उसे देखना भी एक तरह का अपराध है हम सबको मिलकर इसे रोकना है। मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण टीम शामिल रही तथा विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के उपरांत प्रयास संस्था और डंकन अस्पताल द्वारा तैयार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।