मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला परिषदीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर है। जिला परिषद की अध्यक्ष ममता राय ने शनिवार को कहा कि जिला परिषदीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों का स्थानान्तरण जून माह में किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानान्तरण का प्रावधान है जो लम्बे समय से लम्बित था। कहा कि 20 जून तक ऐच्छिक स्थानान्तरण हेतु आवेदन लिए जाएंगे तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण द्वारा दी गई रिक्ति के आधार पर नियमानुसार स्थानान्तरण की कार्रवाई शीध्र की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षकों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।



















































