Home न्यूज मोतिहारी में आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने लगा युवक, पुलिस कर रही...

मोतिहारी में आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने लगा युवक, पुलिस कर रही तलाश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में शादी समारोह में हथियारों को लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लखौरा थाना क्षेत्र के गणेश टोला का है। लखौरा थाना के नौरंगिया गांव गांव के सुखल राय के बेटी की शादी में बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया था। भोजपुरी गाना चल रहा था। बार बालाएं डांस कर थी। इसी बीच रमेश यादव अपनी कमर से पिस्टल निकाल हवा में लहराने लगता है। हवाई फायर शुरू कर देता है।

वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की सूचना लखौरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार को मिली। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर उसके घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हथियार लहराने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसके आधार पर युवक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Previous articleमोतिहारी में नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, यह है वजह
Next articleदरभंगा में विवाहिता पति को छोड़कर आशिक संग हुई फरार