Home न्यूज चिरैया में नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

चिरैया में नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव के एक युवक की सिझुआ नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक उक्त गांव निवासी विलास महतो के 37 वर्षीय पुत्र अजय महतो है। घटना के समय वह नदी किनारे शौच करने गया था। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी देते हुए परेवा पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के पति सुरेश यादव ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।

Previous articleमोतिहारी में देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो बदमाश धराये
Next articleराष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी काव्य रचना ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ का नाट्य मंचन