Home न्यूज सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल फोटो के आधार पर युवक...

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल फोटो के आधार पर युवक धराया, देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल होने की प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़पुर थाना द्वारा छापामारी कर थानाक्षेत्र के सटहॉ कचहरी टोला गाँव से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है तथा इसके निशानदेही पर वायरल फोटो में दिख रहे देसी पिस्तौल, कारतूस एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। इस संदर्भ में पहाड़पुर थाना में प्राथमिकी दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पकडे गए युवक की पहचान संदीप कुमार, सटहों कचहरी टोला, थाना-पहाड़पुर, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है। वहीँ छापेमारी के दौरना पुलिस को इसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस,एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के आलावा एक मोबाईल बरामद किया गया है। पुलिस छापामारी दल में रंजन कुमार,डीएसपी अरेराज,जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, पहाड़पुर थाना,नीलम कुमारी, चौकीदार नितेश कुमार एवं मधुरंजन कुमार के आलावा सशस्त्र बल, पहाड़पुर थाना शामिल रहे।

Previous articleपैक्स चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन में दो गिरफ्तार
Next articleविदेशी व देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद