Home न्यूज आपकी पूंजी आपका अधिकार: 3.49 लाख निष्क्रिय खातों के लिए 96.86 करोड़...

आपकी पूंजी आपका अधिकार: 3.49 लाख निष्क्रिय खातों के लिए 96.86 करोड़ लौटाने को जागरूकता शिविर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक की संयुक्त पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत पूर्वी चंपारण के समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभागार में 28 नवंबर 2025 को जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। जिले के विभिन्न बैंकों में 3,49,049 खाताधारकों के निष्क्रिय पड़े 96.86 करोड़ रुपए उनकी वास्तविक हकदारों को लौटाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

अभियान का मकसद बैंकों, बीमा कंपनियों, शेयर व म्यूचुअल फंडों में बिना दावे की पड़ी धनराशि के प्रति लोगों को जागरूक करना और दावों की प्रक्रिया को सरल बनाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। दस वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय खातों की राशि आरबीआई, एसबीआई तथा प्म्च्थ् में स्थानांतरित हो जाती है।

एल.डी.एम. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिविर में सभी बैंक और वित्तीय संस्थाएं मौजूद रहेंगी, जहाँ नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड से जुड़े दावे खोजने और दाखिल करने में सहायता प्रदान की जाएगी। शिविर वित्तीय जागरूकता, ज्ञल्ब् अपडेट और सक्रिय खातों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त आशय की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।

Previous articleआईएएस संतोष वर्मा के बयान से बवाल, “ब्राह्मण की बेटी” वाली टिप्पणी पर उठा तूफ़ान, सख्त कार्रवाई की मांग तेज
Next articleपूर्वी चंपारण मोतिहारी की एथलेटिक्स खिलाड़ी ईशा करेगी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व