मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में रोटरी लेट टाउन का प्रेसिडेंट की खुदकुशी की बात सामने आ रही है। उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात की है। हालांकि, अब तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
मृतक की पहचान आदर्श होटल के मालिक नवनीत रंजन (35) के रूप में हुई है। वो 4 दिनों पहले ही रोटरी लेक टाउन का प्रेसिडेंट बना था। नवनीत रंजन का मोबाइल अब तक बरामद नहीं किया जा सका है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवनीत अपने कमरे में मां की साड़ी से फंदा बनाया और पंखे से लटक गया। बेटे को देख बूढ़ी मां चिल्ला-चिल्ला कर रो रही है।
मां ने सुबह में सोते हुए देखा था
नवनीत की वृद्ध मां इंदु ने बताया कि शनिवार की रात नवनीत रंजन अपने होटल से करीब साढ़े ग्यारह बजे घर आया। मैंने उससे खाने के लिए पूछा तो उसने बताया कि होटल से खाकर आए हैं। इसके बाद वह सोने की बात कहकर अपने रूम में चला गया। सुबह जब मैं उठी और उसके कमरे में गई तब भी वो सो रहा था। रविवार सुबह 10 बजे के करीब खाना बनाने के बाद जब मैं उसे जगाने गई तो देखा की वह पंखा से लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि पंखे से लटका देख शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। नवनीत को फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
2016 में हुई थी शादी
इंदु देवी ने बताया कि नवनीत की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के एक साल बाद 2017 में उसके पिता मोहन प्रसाद की मौत हो गई। इसके बाद उसने पत्नी को 20 लाख रुपए देकर तलाक दे दिया। वर्तमान में नवनीत अपनी मां के साथ अकेले रहता था। नवनीत तीन भाई में दूसरे नंबर पर था, उसका 2 भाई विदेश में रहता है।
4 दिन पहले बना था प्रेसिडेंट
नवनीत की मां ने बताया कि 4 दिन पहले वह सामाजिक संगठन रोटरी लेट टाउन का प्रेसिडेंट बना था। इससे वह काफी खुश था। प्रेसिडेंट बनने के बाद कहा था कि रोटरी से जुड़े सभी लोग बहुत मानते हैं।
छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि नवनीत रंजन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले घरवालों ने उसका शव उतार कर बेड पर लेटा दिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।