मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह के खिलाफ शपथ कार्यक्रम एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट अंतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण श्रवण पासवान द्वारा इस अधिनियम से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। गर्भ का लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासोनोग्राफिक क्लीनिकों की जांच हेतु धावा दल का गठन किया गया है जिससे लिंग आधारित परीक्षण पर अंकुश लगाया जा सके । इसी कर्म में स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ डॉ हीना चंद्रा द्वारा लिंग आधारित परीक्षण को रोकने के साथ साथ लोगों के मानसिकता में भी बदलाव लाने की आवयश्कता है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम पूर्वी चंपारण कविता कुमारी द्वारा कहा गया कि समाज के संतुलन हेतु आदर्श लिंगानुपात का होना आवश्यक है इसमें जन प्रतिनिधियों विशेषकर माननीय मुखिया लोगों की भूमिका मिल का पत्थर साबित हो सकता है। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह मुक्त पंचायत, लिंग आधारित भ्रूण परीक्षण पर रोक एवं अन्य समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने वाले पंचायत आदर्श पंचायत मानते हुए महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला परियोजना प्रबंधक श्री वीरेन्द्र राम द्वारा सभी विभागों से आए हुए पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से लिंगानुपात में संतुलन लाने एवं बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु समन्वय बनाकर कार्य करने का अपील किया गया।
जिला मिशन समन्वयक, निधि कुमारी द्वारा जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन एवं महिला एवं बाल विकास निगम के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया । माननीय मुखिया गोढवा पंचायत श्री राजू बैठा द्वारा जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की गई साथ ही उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन एवं महिला विकास निगम के सभी कार्यक्रमों आवश्यक सहयोग किया जाएगा। माननीय मुखिया तुरकौलिया पूर्वी श्री विनय कुमार द्वारा जिला प्रशासन से अपील किया गया कि विवाह में दिए जाने वाले आमंत्रण पत्र पर वर – वधु के नाम के साथ उनके उम्र का भी उल्लेख हो साथ ही बाल विवाह एवं दहेज मुक्त विवाह से संबंधित घोषणा हो। मौके पर सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोतिहारी सदर,ग्रामीण, सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला समन्वयक,सदर अनुमंडल के सभी माननीय मुखियागण उपस्थित थे।