नेशनल डेस्क।ं यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरियाणा के रेवाड़ी में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत की गुत्थी महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने सुलझा लिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी रिश्ते में भाई थे। आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि पत्नी संग अवैध संबंध के चलते उसने अपने ममेरे भाई की हत्या कर उसे जला दिया था।
धारूहेड़ा के साईंनाथ रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट में गुरुवार की सुबह सिक्योरिटी गार्ड रोहित (22) का जला हुआ शव गार्ड रूम में मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रोहित की हत्या की गई है और इसमें उसकी बुआ के बेटे करण सिंह का हाथ है।
डीएसपी बावल राजेश लोहान ने शनिवार को बताया कि रोहित पिछले एक माह से यहां चौकीदार के रूप में तैनात था। पुलिस को जांच में पता लगा कि करण सिंह भी वहीं पर सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ है। जिस रात रोहित की हत्या हुई उस रात को वह कमरे पर नहीं था।
सख्ती से पूछताछ करने पर करण सिंह ने रोहित की हत्या करने बात कबूल कर ली। डीएसपी राजेश लोहान के मुताबिक, करण ने पूछताछ में बताया कि नशे की हालत में चारपाई पर लेटे रोहित के सिर पर पहले ईंट मारी, जिससे उससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने चारपाई समेत रोहित के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी। उसने बताया कि रोहित के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। एक दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति देख लिया था। इसके चलते उसका गुस्सा भड़क गया था और इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दे दिया।



















































