Home न्यूज दिल्ली-मुजफरपुर सप्तक्रांति डाउन ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

दिल्ली-मुजफरपुर सप्तक्रांति डाउन ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दिल्ली-मुजफरपुर सप्तक्रांति डाउन ट्रेन में एक प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया। मोतिहारी सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा का प्रथम उपचार के बाद एम्बुलेन्स से प्रसुता के मुजफ्फरपुर स्थित हथौड़ी गांव भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के हथौड़ी गांव की काजल पति सुनील राम अपने भाई की शादी में अपने गांव हथौड़ी भादा जा रही थी।

 

लखनऊ व गोरखपुर के बीच उसे प्रसव पीड़ा हुई व नवजात को जन्म दिया। मोतिहारी पहंुचने से पहले स्टेशन मास्टर ने सदर अस्पताल प्रबन्धक भारत भूषण को फोन कर सहायता मांगी। फौरन स्टेशन पर एम्बुलेन्स भेज कर प्रसुता को सदर अस्पताल लाया गया। जच्चा बच्चा दोनों को चिकित्सक से दिखाया गया। फिर दोनों को एम्बुलेन्स से उनके गांव भेज दिया गया। आज ही उनके भाई की शादी थी। प्रबंधक भारत भूषण ने बताया कि प्रसुता ने लड़के को जन्म दिया है। दोनो स्वस्थ हैं। ़

 

 

Previous articleअगले 11 माह तक तमिलनाडु की जेल में कटेगी मनीष कश्यप की रातें, राज्यपाल ने एनएसए पर लगाई मुहर
Next articleब्रेकिंगः कोटवा में इस सच्चाई का पता चलते ही कन्यापक्ष ने दूल्हे व उसके पिता को बनाया बंधक