Home क्राइम शादी के दो माह के अंदर नवविवाहिता आशिक संग हुई फरार, ससुर...

शादी के दो माह के अंदर नवविवाहिता आशिक संग हुई फरार, ससुर ने दर्ज कराई एफआईआर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की पानापुर रंजिता पंचायत के योगिया तधवा टोला गांव से एक नव विवाहिता शादी के महज दो माह के अंदर ही अपने आशिक के साथ फरार हो गई है। फरार नवविवाहिता पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना के शेख मझरिया गांव के राजेश सहनी की पुत्री गुड़िया कुमारी है।

बताया जाता है कि 13 दिसंबर 2024 को उसकी शादी योगिया तधवा टोला के हरिशंकर सहनी के पुत्र सूरज सहनी से हुई थी। सूरज 21 जनवरी 2025 को मजदूरी करने बंगलौर चला गया। इधर वह रात में अपने आशिक रंजन सहनी के साथ फरार हो गई है। रंजन शेख मझरिया का पुत्र है। रंजन व गुड़िया का घर आसपास ही है। शादी के बाद भी रंजन का प्रेम गुड़िया से चलता रहा। जिसक फायदा उठाकर रंजन रात में ले भागा है। मामले में गुड़िया के ससुर में थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उनकी पतोहु गुड़िया अपने सास व गोतनी सरिता देवी का भी जेवरात लेकर भागी है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Previous articleशिक्षा मंत्री ने किया तीन दिनी केसरिया महोत्सव का रंगारंग आगाज, मैथिली ठाकुर के गीतों ने बांधा समा
Next article10 हजार का ईनामी अंतरजिला स्प्रिट माफिया संजीव यादव गिरफ्तार, चल रहा था फरार