Home न्यूज अवैध संबंध को लेकर पिता से हुआ विवाद तो पुत्र ने लोढा...

अवैध संबंध को लेकर पिता से हुआ विवाद तो पुत्र ने लोढा मार कर दी हत्या

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव में रविवार को एक पुत्र ने अपने ही पिता को लोढ़ा से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुत्र ने पिता को घायल समझ इलाज के लिए अरेराज ले गया। लेकिन उसे चिकित्सक ने मृत कहकर लौटा दिया। जिसके बाद उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मृत व्यक्ति मुस्तकीम अंसारी(50) है। मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच। तहकीकात की। त्वरित कार्रवाई कर उन्होंने हत्यारा पुत्र गुडु अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

डीएसपी रंजन ने बताया कि पकड़ा गया हत्यारा गुडु ने बताया है कि उसके पिता मुस्तकीम अंसारी का गांव के एक महिला से अवैध संबंध था। जिसकी उलाहना ग्रामीणों ने उसे आज दिया। इसी को लेकर पिता पुत्र में झड़प हुआ।

पिता ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। आवेश में आकर गुड्डू ने अपने ही पिता के सिर पर सिलवट के लोढ़ा से वार कर दिया। घटना स्थल पर ही वृद्ध पिता गिर गए। डीएसपी रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार हत्यारे पुत्र को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेजा जाएगा।

 

Previous articleतीन बदमाशों ने की युवक की बाइक छीनने की कोशिश, गा्रमीणों ने एक को पकड़ धुना, फिर हुआ ये…
Next articleमोतिहारीः स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल चला रहे दो शिक्षकों पर बड़ा एक्शन, बंद की गई सैलरी