Home न्यूज मोतिहारी में होटल के कमरे से फंदे से लटका मिला पश्चिम बंगाल...

मोतिहारी में होटल के कमरे से फंदे से लटका मिला पश्चिम बंगाल के व्यवसायी का शव, यह है वजह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में होटल के कमरे से फंदे से लटका का हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक बंगाल का रहने वाला है, यहां रह कर फेरी का काम करता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी होटल के रूम नंबर 122 की है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के राणा घाट थाना क्षेत्र के ज्ञान चंद्र घोष का 38 वर्षीय बेटा बासुदेव घोष के रूप में हुई हैं।

पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर दी जान
मृतक के साथ रहने वाला शिव कुमार दमकल ने बताया की वह मृतक उसका मालिक था। वह उसके लिए काफी दिनों से काम कर रहा था। सभी लोग कपड़ा घुमा कर बेचने का काम करते थे। बासुदेव के अंदर में छह सात लोग और काम करते थे, सभी लोग घर चले गए थे।
पिछले डेढ़ माह पहले से हम तीन लोग ही काम कर रहे थे। रात में खाना बनाया और खा कर 11 बजे हम दोनों छत पर सोने चले गए और मालिक अपने कमरे में ही शो गए। सुबह जब मोबाइल चार्ज में लगाने गया तो कमरा अंदर से बंद था।
खिड़की से देखा तो मालिक पंखे में रस्सी से फंदा लगा कर लटके हुए है। जिसकी सूचना मैने होटल के मैनेजर को या। पुलिस आई और गेट तोड़ कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम में भेज दिया।
शिव कुमार दमकल ने बताया की मेरे मालिक बासुदेव को बिजनेश में लॉस लगने से पैसे को लेकर परेशान था, फोन पर बात करते हुए सुना था की वह अपने बहन से एक लाख रुपए की मांग की थी, बहन ने कहा था की पैसा देंगे, उसके बाद भी ऐसा कैसे हुआ पता नहीं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की लक्ष्मी होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ के युवक का शव मिला है। पुलिस टीम को भेज कर गेट तुड़वा कर शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और वह फेरी का काम करता था। अभी उसके परिजन नहीं आए है और ना कोई आवेदन मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleरक्सौल में नशीला कफ सिरप के साथ धंधंबाज को आबकारी पुलिस ने दबोचा
Next articleबसपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, नीतीश कुमार ने दलितों का किया अपमान