Home न्यूज मेहसी में पहले बटन फैक्ट्री के संस्थापक राय साहब भुलावन लाल की...

मेहसी में पहले बटन फैक्ट्री के संस्थापक राय साहब भुलावन लाल की जयंती पर साप्ताहिक आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि


मेहसी। अशोक वर्मा
राधा स्वामी नगर मदारी चौक राय साहब भुलावन लाल जी का 156वां जयंती समारोह शुक्रवार को धूमधाम से तिरहुत मून बटन फैक्ट्री के परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया सामूहिक रूप से उनके चित्र का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सिंह द्वारा राय साहब के पोता प्रेम स्वरूप प्रसाद उर्फ बच्चन बाबू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा राय साहब भुलावनलाल जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण के बाद बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए जेपी सेनानी अमर ने कहा कि राय साहब भुलावन लाल जी की जीवनी और उनकी कृति आज भी हम सबों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि राय साहब अल्पायु में ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राय साहब का खिताब हासिल किया और बाद में स्कूल सब इंस्पेक्टर बन अंग्रेजी काल में ही उन्होंने जब चंपारण में दूर-दूर तक पठन-पाठन के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालयों का अभाव था तब उन्होंने भूमि दान देकर राधा स्वामी के नाम से अपने पैतृक गांव मदारी चक में ही प्राथमिक और मध्य विद्यालय की बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग एक ही परिसर में स्थापना करने का महत्वपूर्ण काम करने का मिसाल पेश किया तत्पश्चात 1906 में तिरहुत मून बटन फैक्ट्री की स्थापना की और अपने गांव के ग्रामीणों को ही स्थानीय नदियों यथा बुढी गंडक गंडक और बागमती नदियों में पाए जाने वाले मोती की मां यानी सीप से बटन बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल कारीगर बनाया इस प्रकार राय साहब लाल जी का अनुकरणीय योगदान के हम सभी ऋणी है
अमर ने कहा कि 80 के दशक तक बिहार टैक्स बुक मैं यहां के कुटीर उद्योग धंधों की पढ़ाई हुआ करती थी लेकिन अचानक से इस पूरे चौप्टर को विलोपित कर दिया गया बिहार सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द बिहार टैक्स बुक द्वारा प्रकाशित पुस्तक में यहां के उद्योग धंधों और उसके जनक श्री राय साहब भुलावन लाल जी की कीर्ति को पाठ्यक्रम में शामिल कर उनके अमूल्य योगदान को प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों के छात्रों को इससे रूबरू कराया जाए
कार्यक्रम में श्री दयाल शरण मनोज कुमार आनंद प्रकाश सिंहप्रमोद कुमार रविंद्र कुमार सिंह बच्चन बाबू रमेश कुमार सिंह विमल किशोर त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह जयशंकर सिंह जितेंद्र कुमार सुधीर कुमार श्रीवास्तव अनिल कुमार सिंह जय मंगल तिवारी नरेश लाल प्रसाद जितेंद्र नाथ जीवन संजीत कुमार राजीव कुमार गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार सिंह ने किया

 

Previous articleमोतिहारी के पताही थाने के दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
Next articleकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे मोतिहारी, प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय का लिया जायजा