मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ डांस करते वीडियो वायरल होने की प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए अरेराज थाना द्वारा छापामारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो में हथियार लहराते हुए दिख रहे युवक को एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस, एक चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में अरेराज थाना में प्राथमिकी दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले गिरफ्तार युवक की पहचान छोटू कुमार उर्फ रंजीत कुमार सिंह, सा० घरवा वार्ड नं०-11, थाना-अरेराज, के रूप में की गयी है जिसका पहले से आपराधिक इतिहास भी है जो अरेराज थाना कांड सं०-289/19 (महानिषेध कांड) में दर्ज है। पुलिस छापेमारी दल में रंजन कुमार, डीएसपी अरेराज,विभा कुमारी, थानाध्यक्ष, अरेराज थाना,राजेश तिवारी के आलावा सशस्त्र बल, अरेराज थाना शामिल रहे।