मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में लूटकांड का वांछित बदमाश अवधेश सहनी पकड़ा गया. वह पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया थाना अंतर्गत शेख मझरिया गांव का रहने वाला है. उसपर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अवधेश पर मुफस्सिल व पिपराकोठी में लूट के दो मामले दर्ज थे. वर्ष 2017 में लूट की दोनों घटना हुई थी, जिसमें उसका नाम सामने आया था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही थी, लेकिन हर बार व चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहा था.
रविवार को सूचना मिली कि वह अपने घर मझरिया आया है, जिसके बाद जिला पुलिस व एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि वर्ष 2017 में पिपराकोठी व मुफस्सिल इलाके में लूट की दो घटनाएं हुई थी. अनुसंधान के दौरान अवधेश का नाम सामने आया था.
























































