Home न्यूज पूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया पांचवे चरण अंतर्गत...

पूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया पांचवे चरण अंतर्गत पैक्स के लिए मतदान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण अंतर्गत बंजरिया, सुगौली, मोतिहारी एवं कोटवा प्रखंड में पैक्स चुनाव को मतदान कराये गए।
इसके लिए बंजरिया में 27, सुगौली में 65, मोतिहारी में 44 एवं कोटवा में 41 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
मतदान का समय सुबह 7ः00 बजे से अपराह्न 4ः30 बजे तक निर्धारित था।
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
जिला के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आज के मतदान का जायजा लिया गया। मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है।
आज के मतदान की मतगणना कल सुबह 8ः00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी।

Previous articleएसडीओ ने ढाका में चल रहे भारतमाला पथ परियोजना का लिया जायजा, रैयतों की समस्याओं पर कही यह बात
Next articleचित्रांश चेतना अभियान व चित्रगुप्त महापरिवार ने अलग-अलग स्थानो पर मनाई डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती