Home न्यूज जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल प्रचार वाहनों के माध्यम...

जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को मिलेगी EVM/VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

-जिला के 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी, उप विकास आयुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर ईवीएम/वीवीपैट हैंडस ऑन ट्रेनिंग के लिए प्रचार वाहनों को आज रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मिंगण उपस्थित थे
निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक)मोबाइल प्रचार वाहन को भेजा गया, जिनके माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा तथा उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
प्रचार वाहन निर्धारित विधानसभावार रूट चार्ट के अनुरूप मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ही सबसे बड़ा आधार है। यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता न केवल मतदान केंद्र तक पहुंचे बल्कि मतदान मशीनों की पारदर्शी कार्यप्रणाली से भी भलीभांति अवगत हो।
हरी झंडी दिखाने के पश्चात नगर आयुक्त ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि EVM और VVPAT पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वसनीय हैं। इनकी तकनीक को समझने से मतदाता मतदान के दिन निर्भीक एवं आत्मविश्वास के साथ अपना मत दे सकेंगे।
जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहनों को सुदृढ़ व्यवस्थाओं के साथ रवाना किया गया है । प्रत्येक वाहन पर मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त हैं जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ प्रतिनियुक्त
दंडाधिकारी संचालन की निगरानी करेंगे ताकि गतिविधियों में पारदर्शिता और सुचिता बनी रहे।
इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति भी रहेगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
वाहनों पर बैनर और स्टैंडी लगाए गए हैं जिससे प्रचार दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो।
इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रचार वाहनों पर रखी गई EVM और VVPAT मशीनों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों (AERO) को प्रतिदिन की कार्ययोजना के अनुरूप मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर इसकी निगरानी प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे।
इन प्रचार वाहनों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि मतदाता मतदान के दिन किसी प्रकार की झिझक या आशंका महसूस न करें। उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन का सही उपयोग करने में आत्मविश्वास मिले और वे निडर होकर लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस अभियान से जिले में मतदाता जागरूकता को नया आयाम मिलेगा।
यह पहल न केवल मतदाताओं में जागरूकता लाएगी बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी। साथ ही इससे यह संदेश भी जाएगा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है।

Previous articleसंविधान पर नई जंगः राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग, इंडी गठबंधन महाभियोग की तैयारी में, जानिए क्या है प्रावधान
Next articleराजस्व महा अभियान अंतर्गत केसरिया अंचल के पूर्वी सुंदरापुर एवं ढेकहा पंचायत का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण