Home न्यूज बेतिया में कलश यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर दो...

बेतिया में कलश यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में कलश यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हो गई। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के बेलबनिया गांव की है। बुधवार की दोपहर दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर भी चले, जिसमें दोनों तरफ के दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। गुरुवार को ये मामला खुला है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

गुरुवार को एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार के उपद्रव पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। दोनों पक्ष इसके लिए राजी भी हो गए हैं। गांव में शांति बहाल कर दिया गया है।

वहीं, कल हुए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम, बीडीओ, एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी, पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बावजूद भी गांव में तनाव का माहौल कायम है।

प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल कर दिया गया है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत करा दिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव पर नजर रखी जा रही है। पुलिस बल के साथ अधिकारियों को गांव में तैनात किया गया है। गांव में स्थित सामान्य है।

बेलवनिया गांव के रामजानकी मंदिर में ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को गाजे बाजे के साथ कलश जलयात्रा निकाली गई थी। कुंवारी कन्या के साथ-साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। गांव में ही स्थित दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल से होकर कलश यात्रा गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने जल यात्रा का बाजा बंद कर जाने को कहा। बात तू-तू मैं मैं से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गई।

दोनों तरफ से दर्जनों लोग पहुंच गए और हिंसक झड़प होने लगी। इसी बीच दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। घटना में दोनों पक्ष से लगभग दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। सूचना पर एसडीएम, एसडीपीओ समेत तमाम अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Previous articleलापरवाहीः मोतिहारी में कूड़े के ढेर पर फेंकी मिली जीवनरक्षक दवाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Next articleसुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बड़ा झटका, ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को हटाया