मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में यातायात नियमों की बार-बार अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिले के ’पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात’ द्वारा 19 वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग को उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा भेजी गई है. यह कार्रवाई उन चालकों के खिलाफ की गई है, जो तीन या उससे अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ये चालक सड़क पर न केवल अपनी जान को खतरे में डालते हैं बल्कि अन्य लोगों के लिए भी गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं. इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 19 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.
इनमें से कुछ चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और ट्रिपल राइडिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. कुछ चालक बिना हेलमेट कई बार पकड़े गए, कई चालकों ने सीट बेल्ट और लाइसेंस संबंधी नियमों का पालन नहीं किया, ट्रिपल राइडिंग और पार्किंग नियमों का उल्लंघन भी सामने आया है. यह कदम यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले चालकों के लिए एक सख्त चेतावनी है. ’पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात’ का कहना है कि लगातार नियम तोड़ने वालों पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके है.
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें. हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होना भी शामिल है. एसपी स्वर्ण प्रभात ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रहें हैं. हर रोज लाखों का चलान हो रहा हैं। गाड़िया सीज भी कर दिया जा रहा हैं.अब लाइसेंस रद्द की अनुशंसा से हड़कंप मचा हुआ हैं.