Home न्यूज विनीत कुमार बने पताही के नए थानाध्यक्ष, एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी...

विनीत कुमार बने पताही के नए थानाध्यक्ष, एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी नई जिम्मेदारी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थानाध्यक्ष के पद पर पुअनि विनीत कुमार को पदस्थापित किया गया है। बता दें कि पूर्व थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था, तो विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला आसूचना ईकाई में पदस्थापित विनीत कुमार को पताही थानाध्यक्ष बनाया है।

बता दें कि श्री कुमार इसके पूर्व मलाही थाना में थानाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं। इनके नए थानाध्यक्ष बनने से पताही थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरूस्त होगी।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में रेल की पटरी के समीप से बरामद हुआ लॉ स्डुडेंट का शव, घर का इकलौता चिराग था
Next articleपुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया संग्रामपुर लूटकांड का उदभेदन, तीन बदमाशों को दबोचा