Home न्यूज सरकारी स्कूल के एचएच को ग्रामीणों ने विधवा संग पकड़ा, पहले कर...

सरकारी स्कूल के एचएच को ग्रामीणों ने विधवा संग पकड़ा, पहले कर दी पिटाई, फिर करा दी शादी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा अंचल के मैना गांव में 25 जून की रात एक चौंकाने वाली घटना हुई। जहां मध्य विद्यालय पड़रिया के एचएम भुवनेश्वर पासवान (55) को एक विधवा महिला के साथ संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने बंद कमरे में पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने भुवनेश्वर की पिटाई की और दबाव डालकर उनकी उसी महिला से शादी करवा दी। वह महिला पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों की मां भी है। भुवनेश्वर भी पहले से शादीशुदा हैं और उनके पांच बच्चे हैं। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर पासवान सासाराम के रहने वाले हैं और पहले मैना गांव में किराए के मकान में रहते थे। उस दौरान उनकी नजदीकियां मृतक शिक्षक पलीन पासवान के परिवार से बढ़ गई थीं। पलीन उसी स्कूल में पढ़ाते थे, दो साल पहले चुनाव ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई थी। ट्रांसफर के बाद भी भुवनेश्वर का विधवा महिला से संपर्क बना रहा। ग्रामीणों को पहले से ही उनकी गतिविधियों पर शक था, जिसके चलते उन्होंने बुधवार रात महिला के घर पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने भुवनेश्वर को खूब पीटा और फिर सामाजिक दबाव में उनकी शादी विधवा महिला से करवा दी। इस मामले ने शिक्षा विभाग की छवि पर भी असर डाला है, क्योंकि भुवनेश्वर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और इसे गांव की सामाजिक संरचना पर दाग मान रहे हैं।

सोनवर्षा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Previous articleमोतिहारी में मंदिर में सोये पुजारी की बेहरहमी से हत्या, दो दिन पहले मिली थी धमकी
Next articleडीएम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एनसीसी व स्काउट गाइडों को नशा मुक्त बनाने की दिलाई शपथ