Home न्यूज विद्याभूषण सिंह बनाये गये डॉ हेडगेवार पुस्तकालय के अध्यक्ष, कही यह बात

विद्याभूषण सिंह बनाये गये डॉ हेडगेवार पुस्तकालय के अध्यक्ष, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर स्थित सिसवा बाजार माई स्थान के प्रांगण में डॉ हेडगेवार पुस्तकालय के सचिव व चम्पारण नैतिक शिक्षा प्रसार समारोह के सयोजक संस्थापक संदीप कुमार रौनक की अध्यक्ष में पुस्तकालय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के पहले पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मथुरा सिंह (अमीन साहेब ) के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मौन के उपरांत पुस्तकालय के सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से विद्या भूषण सिंह को सभी सदस्यों ने चादर ओढ़कर नए अध्यक्ष बनाया !

 

विद्या भूषण सिंह ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सचिव संदीप रौनक व आप सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में मेरी पहली प्राथमिकता इस पुस्तकालय को एक अनोखा पुस्तकालय के बनाने का अथक प्रयास और लक्ष्य रहेगा। जिसे ये पुस्तकालय अपनी एक अलग पहचान बना सकें। जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता प्रदान की जाएगी साथ ही मुफ्त नैतिक शिक्षा प्रसार अभियान चलाया जाएगा। सदस्य अभय कुमार ने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तक की कमियों को जल्द पूरा किया जाएगा! उक्त अवसर पर भैरोंलाल सिंह, सबिता देवी,अमित सिंह, ब्रजेश कुमार शर्मा, राहुल कु सिंह, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, नरेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे !

Previous articleबायोमैट्रिक सहित दस सूत्री मांग को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने की हड़ताल
Next articleआग लगे तो कुआं खोदे ,गर्मी बढे तो कुआं खोजें, विभाग का अनोखा कारनामा