मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष का जाम छलकाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा हो गया। वीडियो में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते टेबल पर शराब की बोतल रखकर हाथ मे शराब की पैग लिए स्पष्ट दिख रहे ।
वीडियो वायरल होने पर एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। वही एसडीपीओ रक्सौल को दिया जांच का निर्देश । वीडियो में दिख रहे शख्स नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव बताये जा रहे हैं।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तत्काल प्रभाव से अपर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। वही रक्सौल डीएसपी से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें बिहार सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, इन 8 सालों में कुल 12,79,387 लोगों को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसमें मद्य निषेध विभाग ने 5,43,326 और पुलिस विभाग ने 7,36,061 गिरफ्तारियां की हैं. इसके अलावा, शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े 8,43,907 मामले भी दर्ज किए गए हैं. इनमें से 3,70,814 मामले मद्य निषेध विभाग और 4,73,093 मामले पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए हैं.