मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बिहार पुलिस के एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा एक महिला से केस में मदद करने के लिए दस हजार रुपए मांग रहे हैं।
मोतिहारी में जहां एक तरफ पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात जिले की पुलिसिंग को सुधारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले में कार्यरत कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के पताही थाना का है, जहां कार्यरत दरोगा अखिलेश कुमार सिंह ने एक महिला से केस में मदद करने के लिए दस हजार रुपए मांगे थे। महिला कहती है कि वह केवल पांच हजार रुपए ही लेकर आई है। इस पर दारोगा कहते हैं कि जो तय हुआ है, वही लगेगा, और वह महिला से पांच हजार रुपए ले लेते हैं। बाकी का तय रुपया लेकर आने की बात कहते हैं।
इतना ही नहीं, दारोगा वायरल वीडियो में यह भी कहते हैं कि ये सब मेरा ही थोड़े है, इसमें इंस्पेक्टर साहब की राशि भी तय है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं। बता दें कि ये दरोगा पहले मुफस्सिल थाना में थे, जहां से स्थानांतरित होकर पताही गये थे। यहां भी इनकी घूसखोरी के काफी चर्चे थे।
इस संबंध में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच एएसपी पकड़ीदयाल द्वारा कराई गई है, जिसमें दारोगा अखिलेश सिंह द्वारा पैसे लेने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और पताही थानाध्यक्ष को थाने में दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।