मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 दिसंबर को मोतिहारी में महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु ड्रॉप गेट, पार्किंग स्थल एवं बाधित मार्ग सहित ट्रैफिक प्लान से संबंधित निम्नलिखित निर्देश मोतिहारी एसपी द्वारा जारी किया गया है। जिनमंे बाधित मार्ग 01. कचहरी रेलवे गुमटी से कचहरी चौक से बलुआ फ्लाई ओवर तक । (10ः00 ंउ से 02ः00 चउ तक) तथा 02. बलुआ फ्लाई ओवर से सदर अस्पताल से नगर थाना से नगर थाना गोलम्बर से पटेल चौक तक। (10 बजे से ं2बजे तक बाधित रहेगी। वहीँ 11 ड्रॉप गेट बनाय गए है जिनमे -01. पटेल चौक के पास,02. टाऊन थाना गोलम्बर से मोतीझील जाने वाला रास्ता (पेट्रोल पंप के पास),03. हरिशंकर स्मृति द्वार के पास,04. बलुआ फ्लाई ओवर के दाई एवं बाई ओर (सदर अस्पताल से फ्लाई ओवर की ओर),5. चाँदमारी से बलुआ फ्लाई ओवर जाने वाला छोर,6. कचहरी से बलुआ फ्लाई ओवर जाने वाला सड़क के दाई एवं बाई ओर,7. शहीद स्मृति चौक के पास कचहरी रोड पर ,8. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधिश आवास के बगल से मजुराहा जाने वाला रास्ता में,9. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के आवास के पास अतिथि गृह जाने वाले चौराहा पर,10. अतिथि गृह के दक्षिणी छोर से मजुराहा जाने वाला रास्ता में, के आलावा 11. कोर्ट गुमटी रेलवे ओवर बीज (आरओबी) के दोनों छोर पर बनाये गए है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 4 पार्किंग स्थल बनाये गए हैंं, जिनमे-1. प्रेक्षागृह के सामने ऑफिर्सस कॉलोनी में मंदिर के पास खाली जगह (विश्वविद्यालय पदा०/कर्मी एवं मीडिया कर्मियों के लिए),2. समाहरणालय परिसर का पार्किंग स्थल (जिला प्रशासन की गाड़ियों के लिए),3. कार्यपालक अभियन्ता पथ निर्माण विभाग का कार्यालय परिसर (वीआईपी के लिए) तथा 4 सहायक अभियन्ता पथ निर्माण विभाग का कार्यालय परिसर (वीआईपी के लिए) (कचहरी त्व्ठ के पास) इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिये गये उपरोक्त निर्देशों का एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहन के अलावे किसी अन्य के द्वारा अवहेलना करने पर जुर्माना (फाईन) किया जाएगा।