मोतिहारी। एसके पांडेय
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने वेलेनटाइन डे का कड़ा विरोध किया है. विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव ने बताया गुरुवार को गांधी स्मारक के पास वेलेनटाइन का कार्ड जलाया तथा विभिन्न पार्कों में घूम-घूम कर प्रेमी युगलों की जमकर खबर ली. विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे.
विहिप सह जिला मंत्री ई ऋषभ रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बजरंग दल प्रेम का विरोधी नहीं हैं. वेलेनटाइन के नाम पर अश्लीलता फैलाने के विरोधी हैं.इसकी अध्यक्षता बजरंगदल संजोयक अभिनव पांडेय ने किया इस मौके पर , जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह , बजरंगदल के उत्तम श्रीवास्तव ,उद्देश, सोनू आर्य , युवराज सिंह , उज्जवल , हर्ष सक्षम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस भी निकाला, जो शहर के विभिन्न इलाकों व पार्कों का भ्रमण किया और वेलेनटाइन डे का विरोध किया.
इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बाजारवाद ने प्रेम को भी बाजारू बना दिया है। कार्ड बेचने वाली कंपनियों व बॉलीवुड द्वारा फैलाया गया यह जहर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। पढ़ने की उम्र में बच्चे राह भटक कर गलत दिशा में जा रहे हैं। प्रेम का बाजारीकरण भारतीय संस्कृति नहीं है,इसका जितना विरोध हो उतना कम है।