जॉब डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे ने लेवल 2, 3, 4 और 5 के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही है। योग्य व इच्छुक 11 नवंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल फरवरी मध्य में हो सकता है। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक खेल कोटे के पद के लिए योग्य है तो उसे अलग आवेदन करना होगा।
इन गेम्स के तहत होनी है खिलाड़ियों की भर्ती
फुटबॉल पुरुष, वेटलिफ्टिंग पुरुष, वॉलीबॉल पुरुष, हॉकी महिला, क्रिकेट पुरुष, एथलेटिक्स पुरुष, टेबल टेनिस पुरुष, जिमनास्टिक पुरुष, बॉक्सिंग महिला, हैंडबॉल महिला, बॉस्केट बॉल महिला, खो खो पुरुष
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।
योग्यता
लेवल-4 व लेवल- 5 – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
लेवल-2 व लेवल- 3 – 12वीं पास।
स्पोर्ट्स संबंधी योग्यता नोटिफिकेशन से देखें।
अगर कोई अभ्यर्थी क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर नियुक्त होता है तो उसकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वेतनमान
लेवल 4 पद – 25500-81100
लेवल 5 पद – 29200-92300
लेवल 3 पद – 19990- 63200
लेवल 2 पद – 21700-69100
आवदेन फीस – 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग – 250 रुपये