मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात’ ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है, अगर देर रात जब ट्रेन या बस से उतरेंगे आप, तो मोतिहारी पुलिस पहुंचाएगी आपको आपके घर. छठ पर्व का महत्व बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से देखा जाता है. इस पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने के लिए दूर-दूर से अपने गांव और शहर लौटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, मोतिहारी पुलिस ने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक विशेष व्यवस्था की है, जिसे ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ नाम दिया गया है. मोतिहारी पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, यह विशेष सेवा छठ पर्व तक सक्रिय रहेगी. इसमें पुलिस द्वारा विशेष बस सेवा चलाई जा रही है जो बापूधाम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से मोतिहारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से पहुंचाएगी. यह सेवा उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो देर रात या तड़के यात्रा करते हैं और अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने की चिंता करते हैं. इस ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का संचालन रात 9रू00 बजे से लेकर सुबह 5रू00 बजे तक किया जाएगा, ताकि जो लोग देर रात या सुबह-सुबह ट्रेन या बस से उतरते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सकें. यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है और मोतिहारी पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी श्रद्धालु असुरक्षित महसूस न करें.
मोतिहारी पुलिस ने इस सुविधा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना बताया है. छठ पर्व के अवसर पर शहर में भीड़ और यातायात का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में इस तरह की सेवा से यात्रियों के घर सुरक्षित पहुंचने में मदद मिलेगी. पुलिसकर्मियों की टीम इस सेवा के माध्यम से हर समय सहायता के लिए तैनात रहेगी. पूर्वी चंपारण पुलिस का यह प्रयास केवल सुरक्षा प्रदान करने का ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और सहयोग का संदेश देने का भी है. ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि वे केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर हैं.