Home न्यूज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 27 प्रखंडो के...

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 27 प्रखंडो के कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं की हो रही स्वास्थ्य जाँच

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 27 प्रखंडो के कस्तूरबा विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है, साथ ही गर्भाशय के कैंसर से बचाव को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है वहीं आरबीएसके की टीम द्वारा मेडिकल कैंप मे एनीमिया, आँख, नाक, वजन सहित 42 प्रकार की जाँच की जा रही है ताकि उनके अंदर मौजूद बीमारियों का समय पर पता चल सकें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया की आज सेमरा कस्तूरबा मध्य विद्यालय मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया था, जिसमें चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जाँच की गईं एवं वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की यह टीकाकरण जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया जा रहा है। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा की भारत सरकार के द्वारा 02 अक्टूबर तक देश मे राष्ट्रव्यापी मुहीम चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं एवंबच्चीयों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम संचालित है।जिले मे अभी तक 02 हजार 666 एनीमिया की जाँच किया जा चूका है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनजरिया, आरबीएस के डीसी ने कहा की प्रखंड क्षेत्र मे 09 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को यह टिका लेना चाहिए, इस टिका का प्राइवेट मे 2000 रूपये से ज्यादा क़ीमत है। कैंप मे टेटनेस, डिप्थीरिया, से बचाव का टिका दिया गया है वहीं दवाईयां वितरण की गईं। मौके पर सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, स बंजरिया चिकित्सा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार राय, आरबीएसके डीसी डॉक्टर शशी मिश्रा, डॉ शशि भूषण प्रसाद डॉक्टर कृष्णकांत शुक्ला, मारकंडे कुमार सिंह, बीसीएम,एएनएम विभा सिंह, जावद हुसैन प्रमोद कुमार, सिद्धांत कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Previous articleदुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर केसरिया थाने में बैठक, डीएम-एसपी ने दिए कई निर्देश
Next articleमोतिहारी में ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन हत्या का लगा रहे आरोप