Home न्यूज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत 18 से 24 जनवरी तक मोतिहारी...

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत 18 से 24 जनवरी तक मोतिहारी में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, डीडीसी ने बैठक कर की तैयारी की समीक्षा

मोतिहारी। एसके पांडेय

उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के तत्वधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक बालिकाओं से संबंधित गतिविधियों के आयोजन को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि दिनांक 24 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जनभागीदारी के रूप में मनाते हुए बालिकाओं के मूल्य के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक कैलेंडर के अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है ।

इसी क्रम में दिनांक 18 जनवरी 2023 को समाहरणालय परिसर, मोतिहारी में जिलाधिकारी की उपस्थिति में बालिकाओं के उत्थान के लिए शपथ ग्रहण /हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

दिनांक 19 जनवरी 2023 को विशेष ग्राम सभा /महिला सभा /स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रखंड स्तर पर आयोजन कर चाइल्ड प्रोटेक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा ।

दिनांक 20 जनवरी 2023 को शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में ड्राइंग /वॉल पेंटिंग/स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

दिनांक 23 जनवरी 2023 को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं के लिए हेल्थ एंड न्यूट्रिशन/ संवैधानिक अधिकार विषय पर टॉक शो का आयोजन किया जाएगा ।

दिनांक 24 जनवरी 2023 को 5 से 10 किलोमीटर का अंडर-17 बालिकाओं का पिंक मैराथन /कबड्डी/ फुटबॉल/ क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा ।

उप विकास आयुक्त महोदय ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी ,पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाया जाए ।

इस अवसर पर अनुमंडल मोतिहारी सदर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर , सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस ,निदेशक डीआरडीए ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जीविका प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस की पहल के बाद प्रेमिका को अपनाने को तैयार हुआ आशिक, ऐसे हुई प्रेम कहानी की हैप्पी इंडिंग
Next articleमोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे में की कुल 45 गिरफ्तारियां, केसरिया में 737.76 ली0 विदेशी शराब जब्त, बोलेरो बरामद