मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर सरिसवा चौक के पास बुधवार को मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर एक कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरकौलिया पुलिस ने जख्मी चालक को मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसआई उमेश पासवान को सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि जख्मी चालक धनंजय कुमार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का निवासी वकील साह का पुत्र है। वह मोतिहारी की ओर से और अरेराज की तरफ जा रहा था, सरिसवा चौक के समीप एक ई रिक्शा को बचाने के क्रम में गाड़ी को दाहिने मोड़ा। संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी एक पेड़ से जाकर टकरा गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मोतिहारी में चल रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। अनुसंधान जारी है। अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है।