Home न्यूज भारत-नेपाल बॉर्डर पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार, करेंसी एक्सचेंज कराने जा रहा था...

भारत-नेपाल बॉर्डर पर यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार, करेंसी एक्सचेंज कराने जा रहा था रक्सौल

मोतिहारी/रक्सौल। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 47वीं बटालियन ने एक यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक नेपाल में अपनी यूक्रेनी करेंसी को भारतीय रुपए में बदलने जा रहा था। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने उसे धर दबोचा। जाँच के दौरान पता चला कि उसका भारतीय वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद वह भारत में बीते कई महीनों से रह रहा था। पूछताछ में यह बात सामने आया कि यूक्रेनी नागरिक बैंडरेंको पश्चिम बंगाल के मायापुर में नीलांचल भवन में रह रहा था। वह नेपाल में अपनी यूक्रेनी करेंसी को भारतीय रुपए में बदलना चाहता था।

इसके पीछे कारण था कि भारत में यूक्रेनी सिम कार्ड रोमिंग में काम नहीं करता। नेपाल में यह सिम सक्रिय रहता है। वह वहां जाकर अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने की योजना बना रहा था। इस दौरान यूक्रेनी नागरिक पकड़ा गया है। सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार यूक्रेनी नागरिक से पूछताछ के बाद उसके पिछले यात्रा और रिकॉर्ड और भारत में उसकी गतिविधियों की जांच कर रही है। एसएसबी ने जांच के बाद युवक को हरैया थाना को सौंप दिया। एक्सपायर वीजा के कारण बाँडरेंको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Previous articleडीआईजी हरिकिशोर राय ने गांधी मैदान समेत प्रस्तावित ट्रेनिंग स्कूलों को लेकर किया स्थल निरीक्षण
Next articleतुरकौलिया के माधोपुर कमिटी चौक पर दुकानदार से मारपीट व तोड़फोड़ मामले में 4 धराये