Home न्यूज शराब के ड्रम में डूब बच्चे की मौत में यू-टर्न, परिजनों ने...

शराब के ड्रम में डूब बच्चे की मौत में यू-टर्न, परिजनों ने नदी में डूबकर मौत का मामला दर्ज कराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र के भेड़ियारी गांव अंतर्गत वार्ड पांच के निवासी मोरेलाल सहनी के पुत्र सुजय कुमार (03) की शराब से भरे ड्राम में डुबकर मौत का मामला यू-टर्न ले लिया है. परिजनों का कहना है कि उसकी मौत नदी में डुबने से हुई है. पुलिस भी परिजनों की बात मान ली है. पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चे के गाल व गर्दन पर बालू लगा है, इससे लगता है कि उसकी मौत नदी में ही डुबने से हुई है.

वैसे एसपी स्वर्ण प्रभात पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सदर एएसपी शिखर चौधरी की दी है. एएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. मृतक के पिता व दादी का भी बयान दर्ज किया. दोनों ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि बच्चे की मौत नदी में डुबने से हुई है. एसपी ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उनका कहना है कि विसर्जन जुलूस में वह गया था, जहां नदी में डुबने से उसकी मौत हो गयी. उन्होंने यह भी बताया कि ड्राम को जब्त कर लिया गया है. उसकी जांच करायी गयी तो उसमे लिक्विड कम था.

बच्चे की उसमें डुबने से मौत की संभावना कम लग रही है. उन्होंने यह भी बताया कि ड्राम व उसमे रखे लिक्विड को जांच के लिए भेज दिया गया है. कहा कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ होगा कि उसकी मौत पानी में डुबने से हुई है या शराब से भरे ड्राम में. अवैध कार्य के लिए जमीन में ड्राम गाड़ने वाले को चिन्हिंत कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Previous articleमोतिहारी में शराब के नशे में मारपीट करते चार धराये, गये जेल