मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी विधायक को अपशब्द बोलते वीडियो वायरल करने वाले दो यू-ट्यूबर गिरफ्तार
मोतिहारी (आससे) भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को अपशब्द बोलते वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साइबर थाना की टीम ने छापेमारी कर दो यू-ड्यूबर को गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला तब सामने आया जब विधायक के निजी सचिव (पीए) हिमांशु दूबे ने सोशल मीडिया पर गाली-गलौज भरा वीडियो वायरल होने की शिकायत 20 अगस्त को साइबर थाना में दर्ज करायी थी. शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विरेश कुमार, निवासी लखौरा गणेश टोला वार्ड नम्बर 14 और पिंटू कुमार, निवासी मुफस्सिल के ढेकहा बाजार लक्ष्मण टोला के रूप में हुई है. दोनों युवक यूट्यूब पर सक्रिय थे और वीडियो एडिट कर पब्लिक की बातचीत को वायरल करते थे.
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि दोनों युवकों ने ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाया था, जिसमें विधायक को लेकर अपशब्द बोले जा रहे थे. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया.
गिरफ्तारी अभियान में साइबर थाना के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.