मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंआरी देवी चौक पर 11 अगस्त को सड़क जाम व दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. झड़प में घायल हरकैना के हरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि एक प्राथमिकी पुलिस ने खुद के बयान पर दर्ज की है. हरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह शहर से अपने घर जा रहा था. इस दौरान कुंआरी देवी चौक पर बबलु कुमार, इमरान आलम, हजरत मियां, कमरूद्दीन अंसारी, मोहद्दिन, साहिल अंसरी व मोहद्दीन अंसारी के साथ 50-60 लोगों ने सड़क जाम कर रखा था. उसने सड़क से हटने को कहा तो फरसा व रड से मार जख्मी कर दिया. बचाने आये ग्रामीण सोनालाल व संतोष सहनी के साथ भी मारपीट की. वहीं दारोगा स्वानंद मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कुंआरी देवी चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प की सूचना पर चौकीदार व पुलिस बल के साथ पहुंचा. सड़क से जाम हटाने व बीच-बचाव की कोशिश में चोटिल हो गया.
बाद में राजस्व अधिकारी व थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों पक्षों को वहां से हटाया. जांच में पता चला कि बंजरिया सिसवनिया के शंभु प्रसाद व बबलु पासवान अपनी जमीन पर घर का निर्माण करवा रहे थे. निर्माण सामग्री की चोरी हो गयी. जमीन पर दावा करने वाले दुसरे पक्ष पर समाग्री चोरी का संदेह करते हुए सहयोगियों के साथ सड़क जाम कर दिया. इस बीच शहर के गोपालपुर मोहल्ला निवासी सुधीर श्रीवास्तव 50-60 लोगों के साथ भीड़ में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.