Home न्यूज मोतिहारी में करंट से दो लोगों की मौत, पंखा ऑन करने गया...

मोतिहारी में करंट से दो लोगों की मौत, पंखा ऑन करने गया और आ गया चपेट में

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बिजली के तार के संपर्क में आने से एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो युवको की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया और डुमरिया गांव की है।
मृतक 24 वर्षीय संतोष कुमार राम के भाई विजय कुमार ने बताया की भइया बाहर रह कर मजदूरी करते थे। दो दिन पहले वो घर आए थे। पंखा की तार बोर्ड में लगाने गए इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गए। जब तक हम लोग कुछ समझते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना डुमरिया घाट पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया।
विजय ने बताया की संतोष चार भाई है। यह तीसरे नंबर पर था और एक इससे छोटा है। संतोष की मौत से घर में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार शंभू गुप्ता का 43 वर्षीय अखिलेश कुमार है। अखिलेश नहाने के बाद खाना खाने बैठा था, जैसे ही पंखा का बटन दबाने गया, वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
डुमरिया घाट थानाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया की दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया है।

Previous articleमोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में महिला का शव बरामद, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप
Next articleनाबालिग दिव्यांग संग रिश्ते कें मामा ने किया अप्राकृतिक यौनाचार