Home न्यूज हरसिद्धि में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत, साजिश के तहत...

हरसिद्धि में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत, साजिश के तहत जहरीली शराब पिलाने का आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की बैरिया डीह पंचायत के धवही और बैरिया में शुक्रवार की रात दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। धवही गांव के 62 वर्षीय गौरी शंकर राम की मौत को भतीजे ने शराब पीने से मौत बताई थी। वहीं, उसकी पत्नी ने पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जताई थी।

उधर, धवही गांव के उमेश पटेल की सदर अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी ने थाना में आवेदन देर बताया था कि वार्ड सदस्य पप्पू यादव और गिरजा सहनी ने साजिश के तहत मेरे पति को जहरीली शराब पिलाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड सदस्य पप्पू यादव और गिरजा सहनी को गिरफ्तार कर लिया था।

परिजन द्वारा जैसे ही बताया गया कि उमेश पटेल की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, उसके बाद जिले भर में शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया चलाया गया। शराब पीने और बेचने के आरोप में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 1028 लीटर देसी शराब और 421 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

गांव में अधिकारी कर रहे कैंप

एसपी ने बताया कि घटना के बाद अरेराज एसडीओ और एसडीपीओ रंजन कुमार हरसिद्धि थाना क्षेत्र की बैरिया डीह पंचायत में कैंप कर रहे हैं। मेडिकल टीम गांव में घूम कर लोगों से जानकारी ले रही है। माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अगर दिक्कत है तो आ कर अपना इलाज करा सकते हैं।

एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि उमेश पटेल की मौत के बाद उसके परिजन ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान विसरा प्रिजर्व कराया गया। अब रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि मौत आखिर कैसे हुई थी।

 

Previous articleमोतिहारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, इस विधायक पर लग रहा आरोप, यह है पूरा मामला
Next articleहथियार के साथ फोटो खिंचाने का शौक महिला को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, कर रही तलाश