Home न्यूज वाहन जांच के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो नेपाली शातिर गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो नेपाली शातिर गिरफ्तार

तुरकौलिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी’ के निर्देश पर चल रहे ’वाहन चेकिंग’ के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है। तुरकौलिया चौक पर देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान ’नेपाल’ के मातदंग बलरा थाना क्षेत्र बालरा गांव के रामप्रवेश साह व मिथलेश यादव को पकड़ा गया है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक अरेराज के तरफ से आ रहे थे। जब इन लोगों को रोकने के लिए हाथ दिया गया तो बाइक को रोकने के बजाय और तेज रफ्तार करके मोतिहारी के तरफ भागने लगे। जब इनका पीछा किया गया तो आगे चलकर सड़क कर गिर गये। जहां दो युवक पकड़े गए लेकिन एक भाग निकला।

पुलिसिया पुछताछ में पता चला कि ये लोग नेपाल बोर्डर पर बाइक चोरी करते हैं और नंबर प्लेट बदलकर बाइक बेचने का काम करते हैं। जिस गाड़ी के साथ पकड़े गए हैं। वह गाड़ी भी चोरी की है। जो सीतामढ़ी जिले के मैयाहा थाना क्षेत्र के मैदाहा गांव के धरीछन कुमार का है। फिलहाल ये लोग गाड़ी चोरी करने ही आए थे। पकड़े गए चोरों के विरुद्ध सीतामढ़ी थाना में कांड संख्या 02/25 दर्ज है। पकड़े गए अंतर्देशीय अपराधी व चोरों ने पुलिसिया पुछताछ में चोरी के रैकेट के बारे मूकई सुराग बताया है। जिसे पुलिस गुप्त रखकर जांच करने में जुटी है। छापेमारी दल में परि पुअनि मदन कुमार, राजकुमार,मंजय कुमार, हवलदार रमेश कुमार गुप्ता व सशस्त्र बल शामिल थे।

Previous articleजेल अधीक्षक विधु कुमार की दूसरी पत्नी है नीरज सिंह की कंपनी में निदेशक, सुशासन राज में अफसर-माफिया गठजोड़
Next articleडयूटी के दौरान मोबाइल देख रही थीं नगर थाना की दरोगा, एसपी ने किया निलंबित