Home न्यूज तुरकौलिया में अचानक लगी आग में दो घर जलकर खाक, डेढ़ लाख...

तुरकौलिया में अचानक लगी आग में दो घर जलकर खाक, डेढ़ लाख की संपत्ति खाक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी में दो घर जलकर राख हो गए। घटना में छह बकरियां समेत कपड़ा, बर्तन, जेवरात, नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पीड़ित संजय यादव ने बताया कि रात में खाना खाकर सपरिवार सो गए।

 

करीब एक बजे घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसमें छह बकरियां जलकर मर गई। घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन व अन्य सामान पूरी तरह राख हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सिकंदर राय का घर भी जल गया। उनके घर में रखे नकदी पांच हजार रुपए सहित सभी आवश्यक समान जल गया है। मुखिया विनय कुमार ने बताया कि पीड़ितों को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए अंचल से मांग की जाएगी।

Previous articleबंजरिया पुलिस ने आधा दर्जन गांवो में की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
Next articleनेपाल में विमान हादसा, अब तक 35 यात्रियों के मारे जाने की सूचना, सवार थे 72 लोग, 5 भारतीय भी शामिल