मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा में एनएच पर ट्रक की ठोकर से दो की मौत हो गई। घटना एनएच पर कोटवा बंगरा चौक की है। मृतकों की पहचान पीपराकोठी के इराबाज आलम व पंडितपुर के पृथ्वीराज के रूप में हुई है। दोनों किरान के चालक व उपचालक हैं। बता दें कि वे बेलवा में पलटे दूध का पिकअप किरान से उठा ला रहे थे कोटवा। बंगरा चौक पर किरान में आई गड़बड़ी को किरान रोक कर देख रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।