मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के जानपुल दलित बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर सुरज मली व उसके भाई लक्ष्मण मली को धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सूरज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मोहल्ले के ही संतोष मली, सुमन देवी, चंदन मली, अजय मली, पुनम मली, कबिता देवी, विनय कुमार, विजय मली, कौशल्या देवी सहित अन्य को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि वह चारदिवारी करवा रहा था. इस दौरान उक्त आरोपियों ने पहुंच गाली- गलौज की. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया. घर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.