Home क्राइम एक ही इंजन-चेचिस नम्बर वाली दो बाइक, फर्जी ऑनर गिरफ्तार

एक ही इंजन-चेचिस नम्बर वाली दो बाइक, फर्जी ऑनर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीतामढ़ी और मोतिहारी की सड़कों पर एक ही इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नम्बर वाली दो बाइक दौड़ रही थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब कथित फर्जी ऑनर ने बाइक को अपने नाम ट्रांसफर कराने के लिए असली मालिक से आधार, पैन और ओटीपी मांगा।
असली मालिक सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया जमुआ निवासी अजय कुमार प्रसाद ने जब ओटीपी मांगने वाले नम्बर की पड़ताल की तो पता चला कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट गांव निवासी संजय कुमार सहनी का है। अजय कुमार ने पूरे मामले की शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय सहनी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली।

थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि जब्त बाइक के इंजन और चेचिस नम्बर को खरोंचकर उसमें अजय कुमार की बाइक का नम्बर पंच किया गया था। प्राथमिक जांच में बाइक चोरी की निकली है। गिरफ्तार आरोपी संजय सहनी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Previous articleअगर कोई फोन कर खुद को पुलिस वाला बता धमकाएं तो घबराएं मत, साइबर अपराध से बचने के लिए निकला जागरूकता मार्च
Next articleझारखंड की राजधानी के गर्ल्स हॉस्टल से चल रहा था देह का गोरखधंधा, पुलिस छापेमारी में भंडाफोड़