मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पोखर में नहाने के दौरान दो जुड़वा बहन डूब गई, जब तक ग्रामीण गोताखोर उसे निकालते तब तक दोनों बहन की डूबने से मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया है। घटना कुंदवा चौनपुर थाना क्षेत्र हरदिया गांव की है।
बताया गया कि चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी रामनिवास यादव की जुड़वा बेटी अपनी मां के साथ नाना रामसेवक राय के घर हरदिया गई थी। मां के तबीयत खराब होने के कारण दोनों बहन करीब चार महीने से नाना के घर थीं।
बुधवार को ही उसके अपने घर मां के साथ वापस आना था। इसी बीच दोनों घर के पास ही पोखर में नहाने चली गई। दोनों डूब गई। पोखर में नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जब तक आसपास के लोग आते और दोनों को पोखर से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मां निर्मला देवी को खबर मिली कि उसकी दोनों बेटी अनुष्का, अनुप्रिया की डूबने से मौत हो गई है। वैसे ही वह चीत्कार मार कर रोने लगी। उधर, मामले की सूचना पाकर कुंडवा चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।