Home न्यूज तुरकौलिया पुलिस ने वकील के हत्या कांड में फरार चल रहे नामजद...

तुरकौलिया पुलिस ने वकील के हत्या कांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस ने वकील हत्या कांड के अभियुक्त विजय ठाकुर, सेमराहाट निवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तुरकौलिया थाना अंतर्गत एडवोेेकेट सुनील कुमार ठाकुर की हत्या के मामले में विजय नामजद था, जो मामले में फरार चल रहा था।

इस कारण पिछले 14 दिसंबर को उसके घर पर माननीय न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार चस्पा किया गया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ सदर-2 जितेश पांडेय, थानाध्यक्ष सुनील कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Previous articleअब स्कूल बस से हो रही गांजे की तस्करी, वाहन की डिक्की से मिले गांजे के पैकेट, तस्कर बस चालक धराया