मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थानांतर्गत विशेष छापामारी के क्रम में 48 पीस बियर एवं 48 पीस, 8 एम एल फ्रूटी कुल मात्रा-32.6 लीटर शराब बरामद की गई। वहीं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। शराब कारोबारी को 04 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ, एक पियक्कड़ व पांच वारंटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
फेनहारा थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 60 लीटर सोफी शराब 8.2 देशी चुलाई शराब बरामद की गई। पिपरा थानांतर्गत गश्ती के क्रम में एक शराब कारोबारी को मोटरसाइकिल एवं 72 लीटर देसी चुलाई शराब, के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।




















































