मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के बाद अब पोस्टल बैलेट मतों की गणना की तैयारी जोरों पर है। मतगणना कार्य की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह, राजाबाजार, मोतिहारी के विशाल प्रांगण में गणना कार्य से जुड़े कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (एडीएम) मुकेश सिन्हा ने कहा कि “पोस्टल बैलेट के माध्यम से किए गए मतों की गणना निर्वाचन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। इसकी पारदर्शी एवं सटीक गणना से ही मतदाताओं का विश्वास मजबूत होता है और लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होती हैं।”
प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के वरीय नोडल अधिकारी-सह एडीएम (जिला लोक शिकायत) शैलेंद्र भारती ने कहा कि “यह चुनाव के बाद किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसके माध्यम से सरकारी कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।”
उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, व्यवस्थित और नियमबद्ध तरीके से होनी चाहिए। प्रत्येक मतगणना सहायक, सुपरवाइजर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना होगा।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान कर्मियों को पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की विधि, मतपत्रों के रिजेक्शन के आधार, रिजेक्शन के अपर्याप्त आधार, ईटीपीबीएस (म्ज्च्ठै) से प्राप्त मतों की गणना प्रक्रिया, मतगणना के विभिन्न चरणों, मतगणना उपरांत की प्रक्रिया, संबंधित प्रपत्रों की सीलिंग तथा परिणाम की घोषणा से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।
मौके पर जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम जन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, शैलेंद्र मिश्र, अरुण सिंह सहित कई अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के अंत में एडीएम शैलेंद्र भारती ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे मतगणना दिवस पर पूर्ण निष्पक्षता, धैर्य एवं पेशेवर दृष्टिकोण के साथ अपनी भूमिका निभाएँ ताकि पूर्वी चंपारण जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता और मजबूती का संदेश पूरे प्रदेश में जाए।

























































